कोहराम मचा था शहर मे
कुछ झटको ने इंसानिया को सहमा दिया
हर छोटे बड़े ख्वाब को मिट्टी मे मिला दिया
चट्टानो को झटके मे दफ़ना दिया
किलकरियों को आँसू बना दिया
इमारतों को हुलिया बिगड़ दिया |
कुछ झटको ने इंसानिया को सहमा दिया
हर छोटे बड़े ख्वाब को मिट्टी मे मिला दिया
चट्टानो को झटके मे दफ़ना दिया
किलकरियों को आँसू बना दिया
इमारतों को हुलिया बिगड़ दिया |
जो कल तक डींगे मारा करते थे
उन्हे ज़मीन पे ला दिया
किसी को बेसहारा
तो किसी को अनाथ बना दिया |
उन्हे ज़मीन पे ला दिया
किसी को बेसहारा
तो किसी को अनाथ बना दिया |
घरों को राख,
शहर को शमशान बना दिया |
कम्बख़्त ज़्यादा ना सही
हिंदू मुस्लिम को भाई बना दिया |
शहर को शमशान बना दिया |
कम्बख़्त ज़्यादा ना सही
हिंदू मुस्लिम को भाई बना दिया |
No comments:
Post a Comment