तपती धूप के बीच
आँगन की छाँव में
चौखट की आड़ में
मिलने का-
तुम्हारा
आधा सा वादा |
आँगन की छाँव में
चौखट की आड़ में
मिलने का-
तुम्हारा
आधा सा वादा |
अबकी फागुन
मेहन्दी के सपनो का
तुम्हारे स्पर्श का
परदेश से खत का
तुम्हारा
आधा सा वादा...
मेहन्दी के सपनो का
तुम्हारे स्पर्श का
परदेश से खत का
तुम्हारा
आधा सा वादा...
No comments:
Post a Comment