*सिसकियां*
रह रह के आ जातीं-
बार, दो बार
यादों की, हाय!...
सिसकियाँ
रह रह के आ जातीं-
बार, दो बार
यादों की, हाय!...
सिसकियाँ
कभी इनकी, कभी उनकी
मुलाक़ातों की
ये अलबेली
सिसकियाँ
हृदय कौंधती
बातों की,
वो अनोखी
सिसकियाँ
उफ़, ये सिमटती
बटुरती,
हिचकोलियों वाली
सिसकियाँ |
मुलाक़ातों की
ये अलबेली
सिसकियाँ
हृदय कौंधती
बातों की,
वो अनोखी
सिसकियाँ
उफ़, ये सिमटती
बटुरती,
हिचकोलियों वाली
सिसकियाँ |
No comments:
Post a Comment