ये व्याकुल मन
अब संभाले ना इस दिल की पथरीली दीवारों में
लगे भागने
कभी उधर कभी इधर
कभी उस रोज़ की बातों पे|
सिसके, दहके
मुड़ मुरुड़ के व्याकुलता उभरे
बस दोहराए इतना
कि रह रह कर
रोज़ , दो रोज़
उनकी याद सताए |
अब संभाले ना इस दिल की पथरीली दीवारों में
लगे भागने
कभी उधर कभी इधर
कभी उस रोज़ की बातों पे|
सिसके, दहके
मुड़ मुरुड़ के व्याकुलता उभरे
बस दोहराए इतना
कि रह रह कर
रोज़ , दो रोज़
उनकी याद सताए |
Wonderful ��
ReplyDeleteThankyou !
Delete